नजफगढ़ मेट्रो /मानसी शर्मा – काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन के पास ईद की नमाज के दौरान मिसाइल से हमला करने की घटना सामने आई है। टोलो न्यूज़ के मुतबिक ईद की नमाज के दौरान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट से हमला किया गया है। अमेरिका और अन्य देशों की सेना की वापसी के बाद से ही तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों पर कब्जा करने में जुटा है।
काबुल के परवान क्षेत्र से एक कार के जरिए तीन मिसाइलों को दागा गया है। ये मिसाइलें बाग-ए-अली मरदा चमन-ए-हुजुरी और पुलिस डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र में गिरी हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक की छुट्टियों की शुरुआत के अवसर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाषण से पहले मंगलवार को कम से कम तीन रॉकेट से राजधानी में हमला किया गया। इस हमले पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में रॉकेट हमले किए। इन रॉकेट्स ने तीन जगहों को निशाना बनाया।
हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है, इस मामले की जांच चल रही है। इन मिसाइल हमलों के कुछ मिनट बाद ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने कुछ शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्र के नाम एक संबोधन शुरु किया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार राष्ट्रपति भवन को रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन रॉकेट्स को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे कार के जरिए दागा गया। आपको बता दें जिस जगह ये मिसाइलें गिरी हैं, इस इलाके में राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ कई देशों के दूतावास भी मौजूद हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी