मानसी शर्मा / – हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे का कहर देखने को मिला। जहां कम विजिबिलिटी होने के कारण एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्र घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रेवाड़ी के गांव मसानी में स्थित साहबी नदी पुल पर हुआ। घने कोहरे कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की जा रही थी। इसी वजह से एक बाईक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाईक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। साथ ही 1 छात्र घायल हो गया। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं मरने वाले दोनों छात्र आईटीआई में पढ़ाई करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई है।


More Stories
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार