
मानसी शर्मा / – हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे का कहर देखने को मिला। जहां कम विजिबिलिटी होने के कारण एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्र घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रेवाड़ी के गांव मसानी में स्थित साहबी नदी पुल पर हुआ। घने कोहरे कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की जा रही थी। इसी वजह से एक बाईक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाईक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। साथ ही 1 छात्र घायल हो गया। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं मरने वाले दोनों छात्र आईटीआई में पढ़ाई करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई है।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की