
रेवाड़ी/हरियाणा/अनीशा चौहान/– हाल ही में हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित रात्रि भोज को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए सारा दोष मीडिया के सिर मढ़ दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 12 विधायकों के रात्रि भोज को मीडिया ने जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया है।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, “ना तो किसी विधायक से यह पूछा गया कि वे रात्रि भोज पर क्यों गए और ना ही मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया था। मीडिया ने बिना किसी आधार के इस रात्रिभोज को राजनीति से जोड़ दिया।” उन्होंने यह भी बताया कि यह भोज उनकी बेटी आरती सिंह राव के गृह प्रवेश को लेकर था और उसमें सभी को सादगीपूर्वक आमंत्रित किया गया था।
राव नरबीर और अनिल विज को लेकर क्या बोले मंत्री
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और अनिल विज को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि अगर वे आते हैं तो उनका भी स्वागत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह भोज किसी राजनीतिक मकसद से नहीं था, बल्कि पारिवारिक कार्यक्रम था।
रामगढ़ भगवानपुर के अस्पताल मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया
रेवाड़ी के गांव रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर चल रहे धरने के सवाल पर राव इंद्रजीत ने साफ कहा कि अब वहां के लोग उनसे कोई उम्मीद न रखें। उन्होंने कहा, “अभी तक यह भी तय नहीं है कि अस्पताल कहां बनेगा, तो वादा खिलाफी कैसे हो सकती है?”
उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब मुझे अपने ही मन को टटोलना पड़ेगा।” उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए सेक्टर 18 में पहले से 5.8 एकड़ भूमि निर्धारित है, जिसकी जानकारी ना तो स्वास्थ्य विभाग को थी और ना ही मंत्री को।
धरने का किया गया राजनीतिकरण
धरने पर जाने के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि धरने का राजनीतिकरण किया जा रहा है और उनकी छवि को जानबूझकर खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण उन्होंने वहां जाना उचित नहीं समझा।
राजस्थान का केमिकल युक्त पानी कतई मंजूर नहीं
राजस्थान के भिवाड़ी से रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में आ रहे केमिकल युक्त पानी पर चिंता जाहिर करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह पानी किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “अगर बरसात का साफ पानी मसानी बैराज में छोड़ा जाए तो हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन रासायनिक पानी से स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को खतरा है।”
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला