
अनीशा चौहान/- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने अब और खतरनाक मोड़ ले लिया है। बीते दिनों यूक्रेन द्वारा रूस पर किए गए विनाशकारी ड्रोन हमले के जवाब में अब रूस ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। शनिवार को रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव पर एक भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया। इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए।
खारकीव में तबाही का मंजर
खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि यह हमला शहर के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले में रूस ने 48 ‘शहीद ड्रोन’, 2 मिसाइलें, और 4 एरियल ग्लाइड बम का प्रयोग किया। पूरे शहर में आगजनी, धुआं और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
रूस में यूक्रेन के हमले से मची थी हलचल
इस जवाबी कार्रवाई से पहले, यूक्रेन ने रूस के अंदर गहरे हमले किए थे। यूक्रेनी ड्रोन हमलों में रूस के एयरफोर्स बेस पर कई बॉम्बर विमानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जबकि कुछ विमानों को गंभीर क्षति पहुंची। सैटेलाइट तस्वीरों से भी यह पुष्टि हुई है कि यूक्रेन के हमलों से रूस के सैन्य ढांचे को बड़ा नुकसान हुआ है।
117 ड्रोन से किया गया था हमला
यूक्रेनी सेना ने हाल ही में रूस के चार एयरबेस को निशाना बनाया था। इस दौरान उन्होंने कंटेनरों से लॉन्च किए गए 117 ड्रोन का इस्तेमाल किया। रॉयटर्स द्वारा सत्यापित ड्रोन फुटेज में देखा गया कि रूसी विमानों को सीधा टारगेट किया गया था। यह हमला यूक्रेनी रणनीति की आक्रामकता और सटीकता को दर्शाता है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला