
अनीशा चौहान/- एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें मासूमों की जानें चली गई और कई परिवार उजड़ गए, लेकिन अभी भी इस घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं। इस बीच, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट पर पक्षपात के आरोपों को लेकर सरकार ने जवाब दिया है। संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने स्पष्ट किया कि AAIB एक विस्तृत और नियम-आधारित प्रक्रिया के तहत काम करता है, जो पूरी तरह निष्पक्ष है। उन्होंने कहा कि जांच नियमानुसार की जा रही है। साथ ही, उन्होंने विदेशी मीडिया पर आरोप लगाया कि वह AAIB की रिपोर्ट को लेकर बिना आधार के मनगढ़ंत दावे कर रहा है।
राज्यसभा में एअर इंडिया हादसे पर मंत्री का बयान
राज्यसभा के प्रश्नकाल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एअर इंडिया हादसे से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार सत्य के साथ खड़ी है और किसी भी भ्रम से दूर रहना चाहती है। उनका मानना है कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना के सटीक कारणों का पता तभी चलेगा, जब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेगा। इस दौरान विपक्ष ने हादसे को लेकर जोरदार हंगामा किया। नायडू ने स्पष्ट किया कि एएआईबी जांच को पारदर्शी तरीके से अंजाम दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी मीडिया ने अपनी राय थोपने की कोशिश की है, जबकि कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि एएआईबी ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने में सफलता हासिल की है।
जांच और अपील
नायडू ने जोर दिया कि अभी जांच चल रही है, इसलिए हादसे के कारणों पर कोई जल्दबाजी में नतीजा निकालना सही नहीं होगा। अंतिम रिपोर्ट में ही मूल कारणों का खुलासा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहें फैलाने से बचें और जांच पूरी होने तक धैर्य रखें।
एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के तथ्य
एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया हादसे में बोइंग ड्रीमलाइनर के दोनों इंजन टेक ऑफ के कुछ पलों बाद बंद हो गए, क्योंकि ईंधन की सप्लाई अचानक रुक गई थी। ब्लैक बॉक्स की जांच से पता चला कि उड़ान के आखिरी क्षणों में कॉकपिट में एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ईंधन स्विच क्यों बंद किया, जिस पर दूसरे ने इंकार किया। जांच में सामने आया कि टेकऑफ के तुरंत बाद ईंधन स्विच कटऑफ मोड में चले गए, जिससे इंजनों को ईंधन नहीं मिला। यह घटना हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए