नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- डाबड़ी क्षेत्र की कालोनी राजापुरी के सोमबाजार रोड़ पर मामूली कहासूनी में एक सिरफिरे शराबी ने एक महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन वारदात के समय पुलिस के देरी से पंहुचने पर लोग भड़क गये और उन्होने तोड़फोड़ भी की। साथ ही जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो महिला के परिजनों व भीड़ ने आरोपी को उन्हे सौपने के लिए काफी हंगामा भी किया और पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि सोमबाजार रोड़ पर रविवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर निरिक्षक बहादुर सिंह गुलिया व निरिक्षक मीना यादव ने तुरंत मौके पर पंहुंचकर कार्यवाही करते हुए घायल महिला विभा को अस्पताल पंहुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियां। जांच में पता चला की महिला के गले पर किसी तेज धार हथियार से वार किया गया है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। महिला उसी जगह पर किरयाना की दूकान चलाती थी। जब आरोपी हत्या कर भाग रहा था तो भीड़ ने उसका पीछा किया और उसे एक मकान में घेर लिया लेकिन इसी बीच पीसीआर आ गई और जब पीसीआर ने आरोपी दलीप को पकड़कर वैन में बैठाकर ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस से आरोपी को उन्हे देने की मांग की। लेकिन जब पुलिस ने मना कर दिया तो लोगों ने वैन पर पथराव शुरू कर दिया और वैन के शीशे तोड़ दिये। इसके बाद जब सिपाही सुनील और साहिल लोगों से हटने की अपील कर रहे थे तो लोगों ने उन्हे भी जख्मी कर दिया। लेकिन कुछ लोगों की मदद से पुलिस आरोपी को निकालने मे सफल हो गई। पुलिस ने आरोपी व दोनो सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने दंगाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक महिला समेत 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दलीप से जब महिला ने पिछला बकाया मांगा तो वह अपना आपा खो बैठा और थैले चाकू निकाल कर उसके गले पर वार कर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने अब आरोपी को पकड़ लिया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-मामूली कहासूनी में एक सिरफिरे शराबी ने महिला की गला रेत कर दी हत्या, वारदात के बाद मौके से हुआ फरार
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार