
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी स्थित एक होटल में देहव्यापार का मामला सामने आया है। नए साल को लेकर सतर्कता बढ़ाने पर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर पांच युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर ग्राहकों से संपर्क करते थे।

पुलिस के अनुसार, दो युवतियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एयरोसिटी स्थित होटल में देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। इसके बाद पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दलाल से संपर्क किया। उससे बातचीत होने के बाद पुलिस की तीनों टीमें होटल पहुंचीं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने नकली ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया। दलाल उसे एक कमरे में ले गया जहां युवतियां मौजूद थीं। सौदा तय होने के बाद पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी अन्य टीमों को दे दी।

इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि होटल के बाहर से दो युवतियों के साथ एक दलाल पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे। इसके बाद ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। युवतियों के चयन के बाद ग्राहकों को होटल बुलाया जाता था। यहां उनसे ऑनलाइन भुगतान करवाया जाता था। इस मामले में होटल प्रबंधन को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया है।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की