
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी स्थित एक होटल में देहव्यापार का मामला सामने आया है। नए साल को लेकर सतर्कता बढ़ाने पर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर पांच युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर ग्राहकों से संपर्क करते थे।

पुलिस के अनुसार, दो युवतियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एयरोसिटी स्थित होटल में देह व्यापार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। इसके बाद पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दलाल से संपर्क किया। उससे बातचीत होने के बाद पुलिस की तीनों टीमें होटल पहुंचीं। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने नकली ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया। दलाल उसे एक कमरे में ले गया जहां युवतियां मौजूद थीं। सौदा तय होने के बाद पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी अन्य टीमों को दे दी।

इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि होटल के बाहर से दो युवतियों के साथ एक दलाल पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे। इसके बाद ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। युवतियों के चयन के बाद ग्राहकों को होटल बुलाया जाता था। यहां उनसे ऑनलाइन भुगतान करवाया जाता था। इस मामले में होटल प्रबंधन को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा