मानसी शर्मा/- पूरे देश में विजयदशमी की धूम है। इस खास मौके पर राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। तवांग में रक्षा मंत्री ने शस्त्र पूजा की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि,‘मैं 4 साल पहले यहां पर आया था मुझे लगा कि मैं विजयदशमी आपके साथ मनाऊं। जिन कठिन परिस्थितियों में आपलोग देश के सुरक्षा की जिम्मेदारी करते हैं इसके लिए मुझे उस पर नाज है।
राजनाथ सिंह ने कहा,अधिकांश जवानों की इच्छा होती है कि वे एक बार सेना में सेवा दें। राजनीति में नेता भी ये चाहते हैं कि टेरिटोरियल आर्मी के जरिए सेना की वर्दी हमारे बदन पर आ जाए ये इच्छा होती है। इस वर्दी की क्या अहमियत है ये देश के नागरिकों को पता है। यदि गांव का साधारण सा व्यक्ति जो गलत चीजों को स्वीकार नहीं कर सकता उसे लोग फौजी स्वभाव का कहते हैं। ये इस देश के जवानों के प्रति लोगों का सम्मान है।
20 हजार करोड़ से ज्यादा करते हैं निर्यात
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, भारत का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। आपने यदि देश की सीमाओं सुरक्षित नहीं रखा होता, तो भारत का कद जो आज है दुनिया में, वो नही होता। पहले भारत कई देशों से हथियार खरीदते थे। वहीं आज हम 20हजार करोड़ से ज्यादा के हथियार निर्यात कर रहे हैं। हम ये भी कोशिश करते हैं कि विदेश की टेक्नॉल़ॉजी को भारत में लाएं और इसमें भारत के लोगों का भी हाथ होना चाहिए।
असम के तेजपुर पहुंचे रक्षामंत्री
वहीं रक्षामंत्री तवांग पहुंचने से पहले असम के तेजपुर पहुंचे। इस दौरान यहां पर उन्होंने 4 कोर मुख्यालय में बड़ाखाना में सैनिकों के साथ बात की और इस अवधारणा की तारीफ की कि बड़ाखाना में सभी रैंक के सैनिक एक परिवार के सदस्यों के तरह एक साथ भोजन करते हैं।
More Stories
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
यूपी में गिराई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, तहसीलदार ने दिया आदेश…देना होगा जुर्माना