
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/विक्की झा– यूक्रेन में लगातार बिगड़ते हालातों को देखकर भारत किसी भी तरह से वहां फंसे, अपने सभी भारतीय छात्राओं को सुरक्षित वहां से बाहर निकालना चाहता है। जिसके लिए काफी हद तक प्रयास भी भारत सरकार और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा की जा रही है, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास की मदद से अब तक भारत ने कम से कम हजार से ज्यादा भारतीय छात्राओं को युक्रेन से निकालकर सुरक्षित उनके घर पहुंचाया हैं।
सूत्रों के अनुसार 3 मार्च को कीव से एक विशेष फ्लाइट फिर से छात्रों को लेकर भारत आने वाली थी, खबर मिली है कि इस फ्लाइट में चढ़ने वाले एक छात्र को बीच रास्ते में सैन्य बल द्वारा गोली लग जाने के बाद, उसे दोबारा उचित उपचार के लिए कीव ले जाया गया। हालांकि छात्र की हालात अभी काफी गंभीर है, इस घटना पर संक्षिप्त जानकारी के लिए भारतीय दूतावास द्वारा दी गई जानकारी की प्रतीक्षा हैं।
भारतीय छात्र को गोली लगने की खबर स्वयं केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, जनरल सेवानिवृत्त वी के सिंह ने पोलैंड से की है। वीके सिंह का कहना है कि,” उन्हें आज ही खबर मिली है कि, कीव से आ रहे एक छात्र को गोली लग गई है, और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया है, हम कम से कम नुकसान में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निकालने की कोशिश निरंतर कर रहे हैं।” गोली लगने के बाद से ही शहर का पूरा माहौल डर के डर के साए में घिर गया है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला