उत्तराखंड/नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चारों धामों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट खुलने के पहले ही दिन रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
वीडियो के अनुसार, पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। इसमें ना लोग आगे बढ़ पा रहे हैं और ना ही पीछे जा पा रहे हैं। खतरनाक पहाड़ों पर भी कुछ लोग चढ़े नजर आ रहे हैं और खच्चर –डोली वाले भी इसी में फंसे हैं। इस वीडियो के आने के बाद राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया।
पुलिस प्रशासन ने दी सफाई
जिस पर शनिवार को पुलिस प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि वहां के हालात सामान्य हैं और अब भीड़ नहीं है। प्रशासन ने एक मीडिया चैनल के माध्यम से कहा कि भीड़ 200 मीटर के दायरे में एक क्षेत्र तक ही सीमित थी और यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले भक्तों की एक बड़ी संख्या के साथ, भारी बारिश स्थिति के बीच ऐसे हालात पैदा हुए। नतीजतन, लोग बारिश से बचने के लिए इकट्ठा हो गए जैसा वीडियो में दिख रहा है और इससे अराजकता फैल गई।
यात्रा स्थगित करने की अपील की
वहीं इसके बीच फिर रविवार को सुबह उत्तरकाशी पुलिस ने पोस्ट करते हुए कहा है कि ‘आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।’
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी