नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने अपग्रेड कर दिया है। अब उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जबकि इससे पहले उन्हें Z Plus श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। यह निर्णय खुफिया एजेंसी IB की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें मोहन भागवत पर संभावित हमले की आशंका जताई गई थी।
मोहन भागवत की सुरक्षा का वर्तमान स्तर
पहले मोहन भागवत की सुरक्षा में 58 CISF जवान शामिल थे। अब जब उन्हें ASL स्तर की सुरक्षा दी जाएगी, तो उनके सुरक्षा चक्र को और भी मजबूत किया जाएगा। ASL सुरक्षा देश में बहुत कम लोगों को प्रदान की जाती है और इसमें उच्चतम सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल होते हैं।
Z Plus और ASL सुरक्षा का अंतर
Z Plus सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिसमें 10 NSG के जवान शामिल होते हैं। इन जवानों के पास अत्याधुनिक हथियार और गैजेट्स होते हैं। Z Plus सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तीन स्तरों पर तैनात होते हैं: NSG कमांडोज, SPG अधिकारी, और ITBP तथा CRPF के जवान।
ASL सुरक्षा में सुरक्षा के कई स्तर होते हैं। मोहन भागवत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टीम उनके यात्रा से पहले स्थल पर जाकर सुरक्षा की स्थिति को जांचेगी। उनकी यात्रा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, और अन्य विभागों को भी सूचित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि मोहन भागवत को चॉपर से यात्रा करनी होगी, तो उन्हें विशेष रूप से निर्मित चॉपर का ही उपयोग करने की अनुमति होगी, न कि सामान्य चॉपर का। इस अपग्रेड के साथ, मोहन भागवत की सुरक्षा में सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
More Stories
अडानी ने 2000 करोड़ का किया घोटाला…जल्द हो गिरफ्तारी, राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
50 लाख के फेरा में फंसा राजस्थान का मशहूर बीकानेर हाउस, अदालत ने दिए कुर्की के आदेश
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग