नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ हरियाणा / मानसी शर्मा – हरियाणा के भिवानी में सर्कल इंचार्ज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल के साथ साथ पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान भी पहुंचे। इस दौरान दोनो नेताओं ने हरियाणा सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,लोग सरकार से तंग आकर हरियाणा में अब बदलाव चाहते हैं। हरियाणा में हर बूथ पर 10-10लोगों की कमेटी बनेगी। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के 2लाख पदाधिकारी 15अक्टूबर तक बन जाएंगे। जिसके पास इतना बड़ा संगठन होगा, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा पाएगी। ये ठीक राजनीति करते तो हमें राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती।
केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
केजरीवाल ने कहा, मैंने अन्ना को कहा था कि राजनीति गंदगी है तो हमें झाड़ू उठानी होगी। भाजपा का सफाया देश में एक दिन आम आदमी पार्टी ही करेगी। इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, कि सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया आज भाजपा जॉइन कर लें तो इनकी जेल माफ हो जाएगी, लेकिन वो शेर हैं, ऐसा नहीं करेंगे। संगठन में गुटबाजी नहीं करना, गुटबाजी से बड़ी बड़ी पार्टी खत्म हो गई। देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली हरियाणा में है। CM और मंत्रियों की बिजली फ्री है और जनता बिल भर रही है। यहां सिर्फ बिल आते हैं, बिजली नहीं आती।
यह वॉलंटियर्स की है मीटिंग
वहीं इस दौरान भगवंत मान ने कहा भाजपा वाले इसे रैली न समझें, यह तो वॉलंटियर्स की मीटिंग है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है। दोनों राज्यों में बिना बिल के 24घंटे बिजली आती है। भाजपा की नीयत अच्छी नहीं है, ये लोग देश को लूट कर खा गए। इनकी फैक्ट्री अब 24घंटे झोले बनाने का काम करती है।वहीं पीएम पर हमला बोलते हुए मान ने कहा कहा- हर बात जुमला, अब तो चाय बनाने पर भी शक है कि चाय बनानी आती है या नहीं।
मनोहर लाल के बयान पर किया पलटवार
इसके साथ ही भगवंत मान ने CM मनोहर लाल के फ्री रेवड़ी बांटने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, हम गरीब लोगों का सहयोग करें तो रेवड़ी, इनका 15 लाख का वादा क्या था?। चुनाव आ रहा है तो सिलेंडर 200 रुपए सस्ता कर दिया। साढ़े 4 साल लूटते हैं और 6 महीने शगुन देते हैं। झाड़ू का बटन दबाते ही क़िस्मत बदल जाएगी। चुनाव कुंभ का मेला नहीं, अच्छे न लगे तो हमें भी फेंक देना।
More Stories
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मृत्यु, लाहौर के अस्पताल में तोड़ा दम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टः भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 5 विकेट पर 164 रन
पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर शनिवार को होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार