मानसी शर्मा /- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कांगेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही OBC के साथ अन्याय किया है। कभी उनकी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया। वे(नाना पटोले) जो जहर उगल रहे हैं यह उनकी बौखलाहट का प्रमाण है। कांग्रेस ने लगातार OBC को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने के लिए बिल लेकर आए। बिल लोकसभा में पास हो गया, लेकिन राज्यसभा में हमें जनादेश नहीं मिला। नाना पटोले को बताना चाहिए कि इस पर कांग्रेस का क्या रुख था। मोदी ने ओबीसी आयोग बनाया और उसे संवैधानिक दर्जा दिया।
कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि 2018 में जब पीएम मोदी बिल लेकर आए तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया, जिसकी वजह से राज्यसभा में बिल गिर गया। 2019 के चुनाव में फिर दोबारा बिला आया, फिर वो पास हुआ। जो पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए किया है, कांग्रेस ने ओबीसी का विरोध किया है। ओबीसी आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है।
कांग्रेस उसको वापस करने का काम कर रही है- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ये जो भूमि है ये शिवाजी महाराज की भूमि है। जेएनयू में देश के टुकड़े होने के नारे लगाने वालों का समर्थन राहुल गांधी ने किया। धारा 370 को समाप्त करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। कांग्रेस उसको वापस करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये बंटेंगे तो कटेंगे क्योंकि 1947 के अंदर कही कोई दिक्कत आई थी तभी पाकिस्तान बना है तभी बांग्लादेश बना है तो हमें इस बात को समझना है. हमें सचेत होने की आवश्यकता है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी