मानसी शर्मा /- हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोटीन प्रोडक्ट्स और दवाइयों का सेवन करते है। लेकिन जब शरीर का कोई भी अंग ठीक तरह से काम न करे तो इसका असर पूरी बॉडी पर पड़ता है। ठीक वैसे ही हमारे मसूड़े खराब होने पर इसका सीधा असर दांतों पर देखने को मिलेगा।
ये हमारी ओरल हेल्थ पर असर डालता है। इसलिए दांतों को मजबूत बनाने के लिए मसूड़ों का ख्याल रखना जरूरी है। मेडिकल एक्सेंट के अनुसार, अगर मसूड़े स्वस्थ नहीं होंगे, तो वे संक्रमित हो सकते हैं। जिससे दांतों की समस्या शुरु हो सकती हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी को ये समस्या हो सकती हैं।
एक स्टडी के अनुसार, मसूड़ों की बीमारी का असर वयस्कों पर 45-50 फीसदी होता है। लेकिन 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यह आंकड़ा 60% से भी ऊपर चला जाता है।
ड्राई माउथ की समस्या
बढ़ती उम्र की वजह से लोगों को कई बीमारियां घेर लेती है। जो बुजुर्ग कुछ खास प्रकार की दवाइयों का सेवन करते है। उन्हें मुंह सूखने की समस्या (ड्राई माउथ) जैसी समस्याएं हो सकती है। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ शरीर में लार (सलाइवा) कम बनने लगती है। जिससे ड्राई माउथ की दिक्कत होती है। ड्राई माउथ से मसूड़ों का रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
मुंह के टिश्यूज का रखें ध्यान
बढ़ती उम्र के साथ हमारा इम्यून सिस्टम भी स्लो हो जाता है। जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने और ठीक होने में ज्यादा समय लगता है। इस कारण मुंह के टिशूज और हड्डियों पर भी असर पड़ता है। जिससे बुजुर्गों को ओरल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
कैसे करें बचाव?
इन समस्याओं से छुटकारा पाना के लिए बुजुर्गों को खासतौर पर अपने मुंह की सफाई का ध्यान देना चाहिए। इसके लिए दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। रोजाना फ्लॉस और एंटीसेप्टिक माउथवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। कम से कम चीनी वाली चीजें खाएं, जिससे दांत और मसूड़ें हेल्दी रहें। तंबाबू और सिगरेट से दूरी बनाना।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी