
प्रियंका सिंह/- आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस बैठक में सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। पंजाब में मनीष सिसोदिया को प्रभारी और सतेन्द्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में चार राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति पर भी सहमति बनी। गुजरात में गोपाल राय को प्रभारी, दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी, गोवा में पंकज गुप्ता को प्रभारी, छत्तीसगढ़ में संदीप पाठक को प्रभारी, और जम्मू-कश्मीर के लिए मेहराज मलिक को जिम्मेदारी दी गई।
संदीप पाठक ने कहा, “हमने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है, पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है, मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी और मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष और मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।”
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा, “दिल्ली की आधी आबादी ने हमें वोट दिया था, और हमें उन लोगों का भी ध्यान रखना है जिन्होंने भाजपा को वोट दिया। हम पार्टी को और मजबूत करेंगे और मेरा मानना है कि हार के बाद संगठन को बनाना सबसे आसान होता है। जो पार्टी के हारने के वक्त आपके साथ रहता है, वह खरा सोना होता है।”
मनीष सिसोदिया ने पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मुझे पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने का आदेश दिया है। पिछले कुछ समय में पंजाब में बहुत काम हुए हैं और मैं इस बदलाव को और आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।”
गोपाल राय ने गुजरात के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर कहा, “हम पूरे देश में संगठन विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं, और उन राज्यों में काम करेंगे, जहां चुनाव होने हैं। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।”
यह निर्णय पार्टी के आगामी चुनावी संघर्षों को लेकर उसके रणनीतिक दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए किए गए कदमों को दर्शाते हैं
More Stories
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत
मौत की खाई में समा गई ज़िंदगी: टिहरी में कार हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत