
मानसी शर्मा / – हरियाणा के बहादुरगढ़ में क्रेन का झूला टूटने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों का छत्ता तोड़ रहे थे। हादसा बहादुरगढ़ के आसौदा मोड़ के पास स्थित एक फैक्ट्री में हुआ है।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री मालिक ने दोनों युवकों को फैक्ट्री में लगे मधुमखियों के छत्ते तोड़ने के लिए बुलाया था। रात के समय दोनों क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों के छत्ते तोड़ रहे थे। इस दौरान क्रेन का झूला टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला निवासी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनिल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। आज मृतक केशव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा