मानसी शर्मा / – हरियाणा के बहादुरगढ़ में क्रेन का झूला टूटने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों का छत्ता तोड़ रहे थे। हादसा बहादुरगढ़ के आसौदा मोड़ के पास स्थित एक फैक्ट्री में हुआ है।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री मालिक ने दोनों युवकों को फैक्ट्री में लगे मधुमखियों के छत्ते तोड़ने के लिए बुलाया था। रात के समय दोनों क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों के छत्ते तोड़ रहे थे। इस दौरान क्रेन का झूला टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला निवासी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनिल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। आज मृतक केशव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला