मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग के दौरान मणिपुर में एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. यह घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र में हुई। आपको बता दें कि आज राज्य की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर पर वोटिंग हो रही है। बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथों पर भी वोटिंग होगी।
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 28.54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे तक लगभग 28.54% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पहले दो घंटों में आंतरिक मणिपुर सीट पर 13.82% मतदान दर्ज किया गया था। वहीं आउटर मणिपुर में 11.57 फीसदी वोटिंग हुई थी।
11 बजे तक किस राज्य में कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21.82%, अरुणाचल प्रदेश में 19.34%, असम में 27.22%, बिहार में 20.42%, छत्तीसगढ़ में 28.12%, जम्मू कश्मीर में 22.60%, लक्षद्वीप में 16.33%, मध्य प्रदेश में 30.46, महाराष्ट्र में 19.17, मणिपुर में 28.54, मेघालय में 33.12, मिजोरम में 27%, नगालैंड में 23.28%, पुडुचेरी में 28.10%, राजस्थान में 22.51%, सिक्किम में 21.20%, तमिलनाडु में 23.72%, त्रिपुरा में 34.54%, उत्तर प्रदेश में 25.20%, उत्तराखंड में 24.83% और पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी