
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले 10 माह से तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटें किसान संगठनों के नेताओं को 27 सितंबर के भारत बंद के आहवान पर नजफगढ़ में ढांसा बार्डर से द्वारका मोड़ पर धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कुछ किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हे जाफरपुर थाना में पकड़कर ले गई जहां उन पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। हालांकि अभी तक पुलिस ने यह नही बताया है कि उन कोई एफआईआर दर्ज हुई है या नही या फिर उन्हे सिर्फ अहतियातन हिरासत के रखा गया है और शाम 4 बजे छोड़़ दिया जायेगा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र डागर ने बताया कि भारत बंद के तहत भाकियू कार्यकर्ता व किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे और आगे की कार्यवाही के लिए द्वारका मोड़ जा रहे थे जहां उन्हे धरना-प्रदर्शन करना था लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी नेताओं व किसानों को पकड़ लिया और जाफरपुर थाने में लाकर बैठा दिया। जिसपर किसानों ने वहीं दरी बिछाकर अपना धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि किसानों को दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों में तो आना ही नही था तो वो द्वारका मोड़ क्यों जा रहे थे। जिसपर उन्होने कहा कि हम द्वारका मोड़ पर भी प्रदर्शन कर रहे है और वहीं जा रहे थे। उन्होने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही हमे दबानें के लिए सरकार द्वारा की जा रही है लेकिन किसान न डरेंगे और न दबेंगे। उनका धरना यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर राज सिंह, औमप्रकाश, धर्मबीर, राजपाल के साथ-साथ 50 के करीब किसान थे।
More Stories
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
केंद्रीय मंत्रीमंडल ने खनिज मिशन को दी मंजूरी, किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान
क्या किसान सम्मान निधि में होगी वृद्धि? जानिए इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या है खास