मानसी शर्मा /- पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया हो गया है। भारत के मोस्ट वांटेड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। हंजला 2016 में पंपोर में CRPFके काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 22 जवान घायल हो गए थे।
इतना ही नहीं हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSFके काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए थे जबकि 13 बीएसएफ जवान घायल हो गए थे। इस हमले की जांच एनआईए ने की थी और 6 अगस्त 2015 को आरोप पत्र दायर किया गया था। इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकवादियों को निर्देश दे रहा था।
हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में आत्मघाती हमलों को अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हंजला को पीओके में लश्कर के कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों, खासकर उन आतंकियों को गुमराह करने के लिए भेजा गया था जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले करने वाले थे। अदनान को लश्कर का संचार विशेषज्ञ भी कहा जाता था।
हंजला की मौत को लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज का बेहद करीबी था। 2-3 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने 4 गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। कड़ी सुरक्षा के बीच अदनान की हत्या कर दी गई।खबरों के मुताबिक, अदनान अहमद को उनके सुरक्षित घर के बाहर गोली मारी गई, गोली लगने के बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गुपचुप तरीके से कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया। 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसे हाफिज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हंजला ने हाल ही में अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची स्थानांतरित कर दिया था।
पाकिस्तान में छुपे दुश्मन एक-एक कर हो रहे ढेर
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह से आतंकियों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, इजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे कई आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था।
इतना ही नहीं हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई। लतीफ़ की सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लतीफ 2016 में पठान कोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश दे रहा था।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला