नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। इस मुकाबले में भारत की युवा ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन किया और 61 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त की। हालांकि, इस मैच में एक दिलचस्प और तीखा पल तब आया जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच 15वें ओवर के दौरान बहस हो गई।
15वें ओवर में तीखी बहस
मैच के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड गोएत्जी ने अर्शदीप सिंह की तरफ गेंद को धकेलते हुए एक सिंगल लिया। इसके बाद गेराल्ड और मार्को यानसन जब रन के लिए भाग रहे थे, तब अर्शदीप की थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन पिच की तरफ आ गए थे। यह स्थिति यानसन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वह संजू सैमसन से मैदान में ही भिड़ गए। इस घटना को देखकर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने खिलाड़ी का बचाव किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
संजू सैमसन ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ ही संजू सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। सैमसन का यह शतक भारत के लिए इस सीरीज में एक अहम पल था और उनकी पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
टीम इंडिया की बड़ी जीत
भारत की युवा टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वे इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही, जहां रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाए और मैच के हर महत्वपूर्ण मोड़ पर दबाव बनाया।
कुल मिलाकर भारत की इस शानदार जीत ने उन्हें इस सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई और आगामी मुकाबलों के लिए उम्मीदें भी बढ़ा दीं।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी