
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। शुक्रवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए हैं जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाएं हैं। अब भारत पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि भारत अपने पिछले 3 विकेट मात्र 6 रन के अंतराल पर गंवा दिये।
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ्अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है। दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे। आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर 153 रन था। इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की। हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढ़क गई। वह 82 रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। फिर नाइट वाचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
भारत को पांचवां झटका
भारत को 159 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। छह रन बनाने में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। आकाश दीप को बोलैंड ने लियोन के हाथों कैच कराया। वह नाइट वाचमैन के रूप में आए थे। आकाश खाता नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित तीन रन और राहुल 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
कोहली भी आउट
ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर के अंतराल पर दो विकेट हासिल किए हैं। यशस्वी को रन आउट करने के बाद कंगारुओं ने विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा। बोलैंड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वह 86 गेंद में 36 रन बना सके। फिलहाल ऋषभ पंत और नाइट वाचमैन आकाश दीप क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर एक वक्त 153 पर दो विकेट था, जो कि अब 154 पर चार विकेट हो गया है।
यशस्वी रन आउट
153 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने हल्के हाथों से खेला। गेंद मिड ऑन पर गई और यशस्वी रन के लिए दौड़ पड़े। कॉल उनका था और कोहली भी थोड़ा आगे आकर पीछे मुड़ गए। यशस्वी भी कोहली के साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर थे। दोनों एक ही छोर पर मौजूद थे और कैरी ने गेंद को स्टंप्स पर दे मारा। इस तरह यशस्वी रन आउट हो गए। वह 118 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा