
मानसी शर्मा / – अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में एक कंटेनर शिप से टक्कर के कारण नदी पर बना एक पुल ताश के पत्तों की तरह गिर गया। वहीं अब इस हादसे में लापता 6 लोगों को मृत मान लिया गया है, वहीं मैरीलैंड के गवर्नर ने जहाज के क्रू मेंबर्स को हीरो बताते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। इस जहाज को 22 भारतीय क्रू सदस्य चला रहे थे।
आपको बता दें कि,सिंगापुर के झंडे वाला एक कंटेनर जहाज मंगलवार रात बाल्टीमोर शहर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही सेकेंड में करीब 3 किलोमीटर लंबा पुल नदी में समा गया। कंटेनर जहाज पर सवार चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय थे और सभी सुरक्षित हैं।
जहाज के क्रू मेंबर्स ने दी थी आपातकाल की सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 300 मीटर लंबा कंटेनर जहाज ‘DALI (IMO 9697428)’ बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था। जहाज में खराबी के कारण वह फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया। हादसे के दौरान कई गाड़ियां और करीब 20 लोग पटाप्सको नदी में गिर गए। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि टक्कर से पहले चालक दल के सदस्यों ने जहाज में विद्युत समस्या की सूचना दी थी।
भारतीय चालक दल को मैरीलैंड के गवर्नर ने बताया हीरो
मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि जहाज 9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। टक्कर से पहले जहाज के चालक दल के सदस्यों ने आपात स्थिति की सूचना दी थी। जानकारी मिलते ही अमेरिकी अधिकारियों ने पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। गवर्नर ने कहा कि ‘हम उन क्रू सदस्यों और अधिकारियों के आभारी हैं जिन्होंने समय रहते आपातकाल की जानकारी दी और अधिकारियों ने इस पर तुरंत कार्रवाई की।’ उन्होंने क्रू मेंबर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये लोग हीरो हैं, जिन्होंने रात में कई लोगों की जान बचाई।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान