नई दिल्ली/- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ चल रही ईडी व सीबीआई कार्यवाही को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा में वार पलटवार का सिलसिला जारी है। बीते दिनों दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी के बाद से इसने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है। आप का कहना है कि भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इस दौरान दिल्ली में शराब नीति को लेकर चल रहे विवाद पर आप के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने परमजीत कात्याल के एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी थी।
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि परमजीत ने 7 साल पहले इस घटना के बारे में मुझे जानकारी दी थी। तब मैंने पूछताछ की और पाया कि उनकी बात पूरी तरह सच है। अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिसंबर 2013 में अपने ही विधायकों को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे.। ऐसी करतूतों के कारण हम लोगों का आप नेतृत्व से मोहभंग हुआ था।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार की रात ट्विटर पर एक नया वीडियो शेयर किया। उन्होंने दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसा है। अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण की भी मांग की कि जांच के आदेश के तुरंत बाद नई शराब आबकारी नीति को क्यों उलट दिया गया।
अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अगर अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण, सिसोदिया को भारत रत्न और खुद को ऑस्कर के लिए नामांकित करते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि जांच के आदेश के तुरंत बाद नई शराब आबकारी नीति को क्यों उलट दिया गया। इसके लिए कितनी रिश्वत मिली. दिल्ली सरकार को कुल कितना नुकसान हुआ?“
अमित मालवीय ने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जो साफतौर पर आप के पूर्व सचिव परमजीत सिंह कात्याल का है। इस वीडियो में उन्हें अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने भाजपा पर आप के 35 विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। परमजीत कात्याल ने दावा किया कि उन्हें और अन्य को अरुण जेटली और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नाम पर आप विधायकों को पैसे के बदले पार्टी से अलग होने का ऑफर देने के लिए कहा गया था। कात्याल ने वीडियो में कहा कि मजेदार बात यह है कि जब हमने टीवी पर अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए देखा कि भाजपा उनके विधायकों को बुला रही है और उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है. उन्हें 35 लाख की पेशकश कर रही है। मुझे पहली बार एहसास हुआ मैं कुछ गलत कर रहा था।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन