
मानसी शर्मा /- बॉलीवुड के किंग खान की बैक-टू बैक दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट गई। फिल्म पठान और जवान ने जमकर कमाई भी की। लेकिन इस बीच एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद मुबंई पुलिस ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी है।
शाहरूख खान को मिली जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, शाहरूख खान ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भरी कॉल आई है। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी गई है।मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई Y+ सिक्योरिटी में 6पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और 5वेपन्स के साथ 24घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे।
मुबंई पुलिस ने y+ की दी सिक्योरिटी
मुबंई पुलिस ने बताया कि शाहरुख खान को जान का खतरा है। हाल ही में उनकी फिल्म पठान और जवान के हिट होने के बाद शाहरुख अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार के निशाने पर है। इससे पहले सिर्फ 2पुलिस वाले ही उनकी सिक्योरिटी में थे. वहीं किंग खान को मिली Y+ सिक्योरिटी का खर्चा खुद शाहरुख खान उठाएंगे।
More Stories
एक साल के लिए अमन सेहरावत हुए बैन
महिला टीम से भी हार जाएंगे ये…PAK क्रिकेट टीम पर भड़के शोएब अख्तर
‘भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को पूरी तरह से रोक देना चाहिए’ पूर्व कप्तान ने लगाए ये संगीन आरोप
धनश्री के ‘रंगे हाथों’ वाले खुलासे पर युजवेंद्र चहल का जवाब
मुंबई वासियों को पीएम मोदी ने दिया करोड़ों का तोहफा
चोरी के आभूषणों सहित चोर पकड़ा गया, भेजा जेल