
बॉलीवुड/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में हैं। दरअसल, पहले रिपोर्ट थी कि उनको चोट लगी है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अब उनके बेटे ने बताया है कि शत्रुघ्न सिन्हा को वायरल फीवर हो गया था जिसके वजह से उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया। शत्रुघ्न सिन्हा को देखने के लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर भी अस्पताल पहुंचे।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने बताया कि कुछ दिनों से पापा को वायरल बुखार और कमजोरी थी इसलिए हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया ताकि डॉक्टर उनकी जांच कर सकें और उचित ट्रीटमेंट दे सकें।
सोनाक्षी के मामा ने भी किया कन्फर्म
वहीं इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा के फिल्ममेकर दोस्त पहलाज निहलानी ने भी कन्फर्म किया था और बताया था कि वो लगातार शत्रुघ्न से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। पहलाज ने कहा- हां, शत्रु अस्पताल में हैं। लेकिन वो अब बिल्कुल ठीक हैं. वो कल शाम तक घर भी आ जाएंगे।
अस्पताल में हुए भर्ती
टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न अपने घर के डाइनिंग हॉल में गिर गए थे। जानकारों का कहना है कि ये हादसा 25 जून को हुआ था। शत्रुघ्न जैसे ही सोफा से उठे उनका पैर किनारे से टकरा गया और कार्पेट की वजह से स्लिप हो गए। उनकी बेटी सोनाक्षी तब वहीं पास में ही मौजूद थीं, उन्होंने पिता की ओर तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया, वरना चोट और गंभीर हो सकती थी। शत्रुघ्न सिन्हा को फिर घर पर ही ट्रीटमेंट दी गई और उन्होंने एक दिन के लिए घर पर भी रेस्ट किया लेकिन पसलियों का दर्द नहीं गया तो अगली सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें एडमिट करने की सलाह दी।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ