नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बुराड़ी की टीम ने चार ऑटो लिफ्टरों को दबोचा, जिनमें एक वयस्क आरोपी और तीन नाबालिग (CCL) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की स्कूटी भी बरामद की हैं। इस कार्रवाई से बुराड़ी थाने के तीन मोटर व्हीकल चोरी के मामलों का सफल खुलासा हुआ है।
रात के अंधेरे में देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रात के समय सुनसान इलाकों को निशाना बनाते थे। वे स्कूटी और मोटरसाइकिलों के हैंडल लॉक तोड़कर चोरी करते और फिर तारों के जरिए हेडलाइट व बैटरी जोड़कर वाहन स्टार्ट कर लेते थे। चोरी के बाद इन वाहनों को कुछ दूरी तक चलाकर एकांत स्थानों पर खड़ा कर दिया जाता था ताकि किसी को शक न हो।
लगातार दर्ज हो रही थीं स्कूटी चोरी की शिकायतें
जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में बुराड़ी इलाके से स्कूटी चोरी की तीन अलग-अलग ई-एफआईआर दर्ज की गई थीं।
पहला मामला 10 जनवरी 2026 को चंदन विहार इलाके से होंडा एक्टिवा चोरी का था।
दूसरा और तीसरा मामला 12 जनवरी 2026 को भगत कॉलोनी और वेस्ट संत नगर क्षेत्रों से हीरो मेस्ट्रो और होंडा एक्टिवा चोरी से संबंधित था।
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग
इन मामलों की जांच के लिए एसआई मोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थलों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीन संदिग्ध युवक चोरी की स्कूटी पर जाते दिखाई दिए। कैमरों की मदद से उनके मूवमेंट को ट्रेस किया गया, हालांकि एक जगह के बाद वे नजरों से ओझल हो गए।
गुप्त सूचना पर की गई दबिश, चारों आरोपी दबोचे गए
लगातार निगरानी और मुखबिरों की मदद से पुलिस को 13 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि कुछ ऑटो लिफ्टर मुकुंदपुर पार्ट-1 इलाके में आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहित उर्फ कालू (18 वर्ष) और तीन नाबालिग शामिल हैं, जो सभी मुकुंदपुर इलाके के निवासी हैं।
पूछताछ में कबूली चोरी की वारदातें
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आपस में दोस्त हैं और नशे की लत के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे। बीते कुछ दिनों में उन्होंने बुराड़ी क्षेत्र से तीन स्कूटियां चोरी की थीं। आरोपियों की निशानदेही पर तीनों चोरी की स्कूटियां बरामद कर ली गईं।
बरामदगी और आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के पास से
एक हीरो मेस्ट्रो स्कूटी
दो होंडा एक्टिवा स्कूटी
बरामद की हैं।
फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने इससे पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया