नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/- हाल ही में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में द्वारका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि कपिल सांगवान को पकड़ा जा सके। इस गैंग का दूसरा सरगना नंदू विदेश में बैठा है जिसको देश वापस लाने की भी पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि मटियाला इलाके में 14 अप्रैल को 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी दिन से द्वारका पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी। इस बीच बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने ली थी। तभी से द्वारका पुलिस यह पता लगाने में जुटी थी कि क्या ये इंस्टाग्राम अकाउंट कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से ताल्लुक रखता है या नहीं? जांच के दौरान विदेश में बैठे एक शख्स का नाम भी सामने आया था। उसके बाद से पुलिस नंदू गैंग तक पहुंचने में जुटी थी। अब जाकर दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने मांगी थी सुरेन्द्र मटियाला से एक्सटॉर्शन मनी
बता दें की 14 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर कर हत्या हुई थी। सुरेंद्र मटियाला की हत्या के बाद से ही इस मामले में किसी गैंग द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाई जाने की आशंका जताई जा रही थी। दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी तक पुलिस यह जांच कर रही थी कि वायरल हो रहा मैसेज सही में गैंगस्टर द्वारा जारी करवाया गया है या कोई इस प्रकार के मैसेज को वायरल कर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया था कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद है। पोस्ट में गैंग के लोगों ने लिखा था कि इस हत्या को हमने करवाया है। उसने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र उसके विरोधी गैंग मंजीत महाल के साथ मिला हुआ था और उसकी मदद करता था। यही नहीं, पोस्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरा ट्रेलर भी जल्द देखने मिलेगा। इस मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कपिल सांगवान का सरगना नंदू देश से फरार होकर विदेश में बैठा है। वह विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया था कि कपिल सांगवान काफी समय से सुरेंद्र मटियाला से एक्सटॉर्शन मनी की डिमांड कर रहा था। कई बार उसकी ओर से सुरेंद्र को धमकी भी मिली थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी