
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली में निहाल विहार स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर हरमिंदर पाल सिंह बख्शी ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस.डी.एम. पटेल नगर डॉ. नितिन शाक्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन वेस्ट-बी डॉ. सुधा सिंह और डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन जोन 17 हरप्रीत कौर ने भी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन होने के बाद स्कूल की चेयरपर्सन बीना बक्शी, प्रिंसिपल रुपिंदर कौर, डायरेक्टर प्रजीत सिंह बख्शी और हरमिंदर पाल सिंह बख्शी ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों द्वारा जहां एक ओर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अनेक मॉडल प्रदर्शित किए वही दूसरी ओर अध्यात्म और संस्कृति को जीवंत करते हुए प्रयागराज महाकुंभ को भी झांकी के रूप में प्रदर्शित किया।

छात्रों के तकनीकी कौशल और विज्ञान में अभिरुचि को देखते हुए सभी गणमान्य अतिथियों ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। यहां प्रदर्शित मॉडल को छात्रों ने अतिथियों के सामने विस्तार से समझाते हुए जानकारी प्रदान की। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व तकनीकी जैसे विषयों को लेकर अपने-अपने मॉडल तैयार किए।

मुख्य अतिथि डॉ. नितिन शाक्य ने कहा कि वह बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और आशा करते हैं कि स्कूल के प्रबुद्ध अध्यापकों के सहयोग से यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय प्रदर्शन अवश्य करेंगे। दो दिवसीय इस विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए जहां अनेकों प्रबुद्ध व्यक्ति पहुंचे वहीं स्कूली छात्रों के अभिभावकगण और स्थानीय लोगों ने भी इस प्रदर्शनी में पहुंचकर लाभ उठाया।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान