मानसी शर्मा /- बिहार में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। हालांकि नीतीश की मुलाकात का कारण क्या था अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि विधानमंडल बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई है। कहा जा रहा है ये बजट सत्र काफी खास हो सकता है।
इस मुलाकात की इस चर्चा इस वजह से भी तेज हो गई है क्योंकि पिछले कुछ समय से नीतीश के एनडीए में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। इन कयासों का बाजार तब गर्म हो गया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया। अमित शाह ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में जेडीयू और नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की संभावना पर टिप्पणी की। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे अब भी खुले हैं? इसके जवाब में गृहमंत्री शाह ने कहा- प्रस्ताव आएगा तो विचार करेंगे।
जेडीयू और राजद के रिश्तों में कड़वाहट
अमित शाह के बयान के बाद बिहार के सियासी बाजार में जेडीयू और राजद के रिश्तों में कड़वाहट की चर्चाएं होने लगी थीं। उस दौरान बिहार भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा था,’फिलहाल नीतीश INDI गठबंधन में कांग्रेस, लालू और तेजस्वी के साथ हैं। INDI गठबंधन का कोइ भविष्य नहीं है। अगर नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में आते हैं, तब उनके स्वागत के लिए हम तैयार हैं। INDI गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आपस में मार काट मची हुई है।’
कांग्रेस नेता ने कही थी ये बात
वहीं इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को नकार दिया था, जिसमें कांग्रेस ने नीतीश कुमार के राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने की बात कही थी। खालिद ने कहा था कि अब तक नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है। पता नहीं कांग्रेस ने नीतीश के शामिल होने का दावा कैसे कर दिया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी