बिहार/उमा सक्सेना/- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने एक वीडियो संदेश में राज्य के लोगों से संवाद किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि अब “बिहारी” शब्द सम्मान और गौरव का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने याद दिलाया कि जब उन्होंने 2005 में पहली बार सत्ता संभाली थी, तब बिहार की छवि अलग थी और ‘बिहारी’ कहलाना लोगों को अपमानजनक लगता था। लेकिन वर्षों की कड़ी मेहनत, पारदर्शी प्रशासन और जनहित में लिए गए फैसलों के कारण आज बिहार की पहचान बदल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने उन्हें लगातार सेवा का अवसर दिया, और इसी भरोसे ने बिहार को एक नई दिशा प्रदान की है।
एनडीए सरकार को बताया विकास की रीढ़
अपने संदेश में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिहार की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने राज्य को नए गौरव के दौर में प्रवेश कराया है और केंद्र व राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार होने से विकास की गति कई गुना बढ़ी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बेहतर कानून-व्यवस्था और सुशासन की नीति के कारण आज निवेश का माहौल बना है, जिससे रोजगार और औद्योगिक अवसरों में वृद्धि हुई है।
सबके लिए समान अवसर की नीति
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके को समान रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। चाहे कोई धर्म, जाति या वर्ग हो — सभी के कल्याण के लिए योजनाएँ बनाई गईं और उन पर ईमानदारी से अमल किया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए कार्यरत है।
जनसेवा ही प्राथमिकता, परिवार नहीं
नीतीश कुमार ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि उन्होंने निजी लाभ या पारिवारिक स्वार्थ से कभी राजनीति नहीं की। उनका पूरा ध्यान जनता की सेवा और राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बिहार को और सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक स्थिति में ले जाना उनकी सरकार का लक्ष्य है।
सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा संदेश
मुख्यमंत्री का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया है, ताकि राज्य के हर वर्ग के लोग इसे देख सकें। संदेश का उद्देश्य बिहारवासियों में आत्मगौरव और एकता की भावना को मजबूत करना है, साथ ही यह बताना कि सरकार जनता के भरोसे पर खड़ी है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।


More Stories
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित