नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों—दो महिलाएं, एक पुरुष और उनका एक साथी—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से सोने की चूड़ियां, सोने की बालियां और एक सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है।
कैसे बनी वारदात की साजिश?
जांच में सामने आया कि आरोपी कुछ दिन पहले उसी गली से गुजर रहे थे, जहां बुजुर्ग महिला रहती हैं। उन्होंने महिला को भारी सोने के गहने पहने देखा और तभी उन्हें लूटने की योजना बना ली।
घर के बाहर लगे “कमरा किराए पर उपलब्ध है” बोर्ड ने आरोपियों को वारदात को अंजाम देने के लिए आसान रास्ता दे दिया।
घटना से 4–5 दिन पहले दो महिला आरोपी, अंजलि और रंजू, कमरे का बहाना बनाकर बुजुर्ग महिला के घर गईं और जानकारी जुटाई कि महिला दिन में अकेली होती है। इसके बाद 14 नवंबर 2025 को मौका पाकर सभी चार आरोपी घर में घुस गए और महिला से सोने के गहने छीनकर फरार हो गए।

पीसीआर कॉल, FIR और पुलिस की तेज कार्रवाई
दोपहर में पीसीआर को कॉल मिली कि दो महिलाएं और दो पुरुष बुजुर्ग महिला के घर में घुसे और गहने लूटकर भाग गए।
इसके आधार पर FIR नंबर 701/25, धारा 309(6)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता देखते हुए SHO नरेश सांगवान के नेतृत्व में SI संदीप और अन्य स्टाफ की एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने क्षेत्र में गुप्त सूचनाकर्ता नियुक्त किए और तकनीकी निगरानी को सक्रिय किया।
150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
पुलिस टीम ने आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज को ज़ूम कर एक महिला आरोपी की पहचान की गई।
टीम जब उसके घर पहुँची, तो वहां उसके भाई, बहन और एक दोस्त—सभी मौजूद मिले। तलाशी लेने पर लूटे गए सोने के गहने बरामद कर लिए गए और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की प्रोफाइल
रतन मेहतो (19) — आरोपी बहनों का भाई
रंजू (20)
अंजलि (24) — दोनों बहनें
राजू कुमार (27) — इनका दोस्त
चारों आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बरामदगी
01 जोड़ी सोने की चूड़ियां
01 जोड़ी सोने की बालियां
01 सोने की अंगूठी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी ऐसे अपराधों में शामिल रहे हैं या नहीं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित