मानसी शर्मा /- भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। इंडियन आर्मी ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 53 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 5 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर 12वीं पास और JEE Mains परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए है।
भर्ती के बारे में जानकारी
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पांच साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें चार साल का एक कोर्स शामिल है। इस कोर्स के बाद, उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा। यह कोर्स जुलाई 2025 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में शुरू होगा।
आवेदन की पात्रता
आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। इसके अलावा, उन्हें इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम, यानी JEE Mains 2024 में शामिल होना चाहिए। आयु सीमा के संदर्भ में, 1 जुलाई 2025 को योग्य आवेदकों की उम्र 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा। शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की मार्क्स की कट-ऑफ दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। एसएसबी इंटरव्यू जनवरी से मार्च 2025 तक आयोजित किए जाएंगे, और उम्मीदवारों को दिसंबर में ऑनलाइन विंडो के जरिए इंटरव्यू डेट चुनने का मौका मिलेगा।
वेतन
चार साल की ट्रेनिंग के दौरान, उम्मीदवारों को 56,100 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद, कमिशंड होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत सालाना 17 से 18 लाख रुपये का वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
आवेदन करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Officer Entry Apply/Login’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 4: आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा; आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी