बहादुरगढ़/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बी आर जी ग्रुप) ने एक बार फिर पूरे देश में अपने शहर का नाम रोशन किया है। बीते रविवार, 29 सितंबर को बी आर जी ग्रुप के धावकों ने तीन अलग-अलग राज्यों में आयोजित दौड़ों में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। गुड़गांव, नोएडा, और देहरादून में हुई इन प्रतियोगिताओं में धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए, जिससे बहादुरगढ़ का नाम पूरे देश में गर्व के साथ लिया जा रहा है।
गुड़गांव: हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024
गुड़गांव में आयोजित हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 के 9वें संस्करण का आयोजन 21 देशों में हुआ, जिसमें भारत में गुड़गांव में 4750 लोगों ने भाग लिया। इस दौड़ का उद्देश्य था हर रजिस्ट्रेशन के बदले ब्रेड स्लाइस दान कर भूखमरी को कम करना। 3, 5, और 10 किलोमीटर की दौड़ में बी आर जी ग्रुप के 120 धावकों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
संजु सैनी ने 3 किलोमीटर ओपन रेस में पहला स्थान हासिल किया। 5 किलोमीटर की दौड़ में 35+ आयु वर्ग में संदीप ने पहला, चंदन ने दूसरा, और रोहतास ने तीसरा स्थान पाया। 50+ श्रेणी में धर्मवीर ने पहला और राजेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 5 किलोमीटर दौड़ में किरन नरूला ने दूसरा स्थान पाया।
10 किलोमीटर की दौड़ में 35+ आयु वर्ग में नरेंद्र जांगड़ा ने पहला और पवन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 50+ में ब्रह्म प्रकाश मान ने तीसरा स्थान पाया, जबकि 60+ आयु वर्ग में राजकपूर मोर ने पहला स्थान हासिल किया। महिलाओं की ओपन श्रेणी में 10 किलोमीटर दौड़ में सीमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
देहरादून: शरमग देहरादून मैराथन
देहरादून में आयोजित शरमग मैराथन में बी आर जी ग्रुप के धावकों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 42 किलोमीटर की दौड़ में गुलाब सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। 21 किलोमीटर की 50+ आयु वर्ग में नसीब चंद ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, लड़कियों की 10 किलोमीटर दौड़ में सुरभि ने दूसरा स्थान प्राप्त कर बहादुरगढ़ का मान बढ़ाया।
नोएडा: 10 किलोमीटर दौड़ में बी आर जी का जलवा
नोएडा में आयोजित 10 किलोमीटर दौड़ में बी आर जी ग्रुप के धावकों ने तीनों शीर्ष स्थान अपने नाम किए। सेवाराम ने ओपन श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया, बादल तेवतिया ने दूसरा और कुणाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, 35+ आयु वर्ग में कृष्णा ने दूसरा और 55+ श्रेणी में अशोक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को मिला सम्मान
तीनों स्थानों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। बी आर जी ग्रुप ने बहादुरगढ़ का नाम पूरे भारत में गर्व के साथ रोशन किया है। इस सफल आयोजन के बाद ग्रुप के सदस्यों को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी गईं, ताकि वे इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करते रहें।
उत्कृष्ट धावक और बी आर जी ग्रुप के सदस्य
बी आर जी ग्रुप के धावकों में राजेश रघुवंशी, शमशेर, रजत कौशिक, परवीन कुमार सांगवान, अमनदीप, सुनील बेनीवाल, धर्मवीर, नवनीत सिंह, रेखा बेनीवाल, सरनाम सिंह, राज कपूर मोर, त्रिलोक चंद, पी गिरीश कुमार, अमर नाथ, अनिल चौधरी, श्याम कुमार, प्रवीण कुमार, अमृत कौर, सरिता दास, विनीत कुमार सिंह, सुमन मलिक, आर के गुप्ता, लक्ष्मण सिंह पंवार, राजेश भूरिया, राजीव कुमार, पुष्कर रत्नम, अजय कंडोला, विजय कुमार, विजेंदर कुमार, रणबीर सांगवान, संदीप, जसवीर सिंह जून, कौशल शर्मा, संजीव, नीरज छिल्लर, विहान छिल्लर, अरुण विजयरन, गौरव गर्ग, पीयूष वर्मा, नवीन डबास, प्रमोद कुमार, कमल, हंसराज विजयरन, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अजय मलिक, विपन तिवारी, आकाश कुमार, अनुराग सचान, सुनील कश्यप, सनी राणा, ज्योति राणा, सुमित राणा, और जयभगवान राठी ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की।
बी आर जी ग्रुप ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे न केवल फिटनेस और दौड़ के लिए समर्पित हैं, बल्कि बहादुरगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी