बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- रविवार सुबह दिल्ली की सड़कों पर उत्साह, ऊर्जा और एकता का माहौल देखने को मिला जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 20वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का शुभारंभ हुआ। लगभग 42 हजार प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लेकर राजधानी की सड़कों पर फिटनेस और जोश का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की।
दौड़ मार्ग पर दो प्रमुख हाइड्रेशन पॉइंट BRG ने संभाले – 6.2 किलोमीटर पर वॉटर स्टेशन और 7.8 किलोमीटर पर Fast&Up स्टेशन, जहाँ उनके स्वयंसेवकों ने देशभर से आए 42,000 से अधिक धावकों को पानी और एनर्जी ड्रिंक प्रदान कर उन्हें ऊर्जा दी। सुबह चार बजे से ही BRG के सदस्य स्थल पर पहुंचे और आठ बजे से लगभग नौ बजे तक पूरी लगन और उत्साह के साथ सेवा में लगे रहे।
कौन से हाइड्रेशन पॉइंट पर कौन सेवा दे रहा था?
पहला हाइड्रेशन पॉइंट 6.2 किलोमीटर मथुरा रोड पर स्थित BRG वॉटर स्टेशन था, जहाँ दीपक छिल्लर, डॉ. किरण छिल्लर, नवीन सांगवान, बिपिन बेलवाल, शरनाम सिंह, परवीन सांगवान, अजय कंदोला, ललिता पांडे, अमनदीप, अनुराग सचान, सुनील आधार, अक्षत सचान, अशोक कुमार, धरमवीर त्यागी, राजेश कुमार, राजेश दहिया और संजय दहिया ने सेवा प्रदान की।
वहीं 7.8 किलोमीटर पर BRG Fast&Up स्टेशन पर कौशिक दत्त, मनोज बिष्ट, ऋषभ सिंह, ब्रह्म प्रकाश, शमशेर सिंह, मुन्नी देवी, इशवंती देवी, अजय कुमार, मुकेश, सुनील कुमार (बेनीवाल), गौरव, सनी, विजेंद्र कुमार, अमृत कौर, हितेश, मनोज पांडे, नमिता पांडे, सूरज सिंह बिष्ट, रवि बेलिवाल, हर्ष सिंह नेगी और राजेश कुमार ने धावकों को ऊर्जा प्रदान की।
BRG के धावकों ने कैसे किया प्रदर्शन?
जहाँ 40 सदस्य वॉलंटियर बनकर धावकों की सेवा में लगे रहे, वहीं BRG के 140 धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर समूह का नाम रोशन किया। 60+ आयु वर्ग में कृष्णा राणा ने 10 किलोमीटर रन में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रमेश शर्मा, संदीप, कर्नल कृष्ण बढ्ढवार, सुरेन्द्र सिंह, सत्यवान, रणबीर सांगवान, नवनीत सिंह, विनीत कुमार, पुष्कर, निरंजन, बनेश, कपिल, रविंद्र दहिया, संदीप, प्रदीप, सुमित, गुलाब सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह बावा, विजय दहिया, नवीन और राकेश ने अपनी-अपनी कैटेगरी में दौड़ पूरी की। आर. के. मोर और नरेन्द्र राम ने लगातार 15वीं बार वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन पूरी कर विशेष स्थान बनाया।
BRG को किस प्रकार सम्मानित किया गया?
इस अवसर पर डॉ. किरण छिल्लर और दीपक छिल्लर को फ्लैग होस्टिंग के लिए मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। साथ ही बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को आयोजन समिति की ओर से मोमेंटो प्रदान किया गया। उनके उत्कृष्ट योगदान और सेवा भावना की सराहना अन्य रनिंग ग्रुप्स और आयोजकों ने भी की। BRG ने इस आयोजन के माध्यम से यह सिद्ध किया कि दौड़ केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सेवा, एकता और प्रेरणा का प्रतीक भी है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश