बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- हरियाणा दिवस के अवसर पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में आयोजित हरियाणा दिवस रन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शहर का मान बढ़ाया। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में BRG के धावकों ने अपने दमखम और अदम्य जोश से कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में सैकड़ों धावकों ने भाग लिया, लेकिन BRG के खिलाड़ियों ने अपनी गति और फिटनेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
हर वर्ग में रहा BRG का दबदबा
प्रतियोगिता में 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के आयु वर्ग में BRG के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के धर्मवीर सैनी, राजेश कुमार, लखन सिंह, परवीन जैन, धर्मवीर सैन, संदीप, रणबीर सांगवान, ब्रह्म प्रकाश, गजेन्द्र सिंह और आर.के. मोर जैसे धावकों ने कई पदक जीतकर टीम को गौरवान्वित किया।
स्टेडियम में दर्शकों ने खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए जोरदार तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे पूरे माहौल में उत्सव जैसा जोश देखने को मिला।
“फिटनेस ही हमारी पहचान” – दीपक छिल्लर
टीम BRG के संस्थापक दीपक छिल्लर ने विजेता धावकों को बधाई देते हुए कहा कि BRG केवल एक रनिंग ग्रुप नहीं, बल्कि एक फिटनेस मूवमेंट है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हर उम्र के व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
दीपक ने बताया कि BRG लगातार बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। सदस्य नियमित अभ्यास सत्रों और सामाजिक अभियानों के ज़रिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
शहर में फिटनेस का प्रतीक बना BRG
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता धावकों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से BRG के सदस्यों में खुशी और गर्व का माहौल है।बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप अब शहर ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में फिटनेस और रनिंग के प्रतीक के रूप में उभर रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित