
देहरादून/अनीशा चौहान/- तेज बारिश के बाद देहरादून के कटापत्थर क्षेत्र में स्थित नरो खाले ने सोमवार को अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। इसी दौरान एक कार चालक ने लापरवाही करते हुए नाले को पार करने की कोशिश की, जो उसकी जान पर भारी पड़ गई।

बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते नरो खाले में पानी का स्तर बेहद तेज़ी से बढ़ा। इसी दौरान एक कार चालक ने जलस्तर की अनदेखी करते हुए अपनी कार खाले में उतार दी। तेज बहाव के कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पानी के साथ बहने लगी।

हालांकि सौभाग्यवश, कार खाले से थोड़ी दूरी पर ही एक किनारे जाकर अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में किस तरह छोटे-छोटे खाले भी पल भर में जानलेवा साबित हो सकते हैं।
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बरसात के दौरान किसी भी बरसाती नाले या नाले को पार करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें और जलस्तर बढ़ने पर तुरंत वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
फिलहाल कार चालक सुरक्षित है, लेकिन यह घटना सभी के लिए एक चेतावनी है कि लापरवाही कभी भी जान पर भारी पड़ सकती है खासकर पहाड़ों में बरसात के मौसम में।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए