मानसी शर्मा /- अब बनारस की गलियों और घाटों पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग को भी विदेशों में घर मिल रहा है। आप ये सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है। बीते छह महीनों में बनारस की सीढ़ियों, घाटों और गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों को विदेशी डॉग लवर द्वारा घर भेजा जा रहा है। बनारस की मोती पहले इटली और अब जया के नीदरलैंड भेजी जा रही है।
नीदरलैंड के एम्सटर्डम में रहने वाली मीरल बांटेनबल ने 14 अप्रैल को घाटों की तस्वीर लेते हुए एक कुत्ते को देखा, जो दूसरे कुत्ते और जानवरों को परेशान कर रहा था, जैसा कि एनिमोटल केयर ट्रस्ट के सीईओ संदलीप सेन ने बताया। मीरल ने एनिमोटल केयर ट्रस्ट को इंटरनेट के माध्यम से कुत्ते को परेशान देखकर इसकी सूचना दी। हमारे संस्था के सदस्यों ने फिर वहां जाकर उस फीमेल डॉग को बचाया। मीरल ने बाद में इस कुत्ते को पालतू बनाने की इच्छा व्यक्त की और इसे जया नाम दिया।
जया को फीट टू फ्लाई सर्टिफिकेट मिला
संदली ने बताया कि फीमेल डॉग जया को सभी वैक्सीन लगाए गए हैं। फीमेल डॉग के सैंपल को एंटी रेबीज, वन सेवन, डिवर्मिंग और माइक्रोचिप के लिए मीरल के देश नीदरलैंड भेजा गया। फीमेल डॉग जया को सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद फिट टू फ्लाई का सर्टिफिकेट भी दिया गया है। और बहुत खुशी की बात है कि जया को नीदरलैंड से भी एक ग्रीन चिट मिल गया है।
विदेश जाएगी जया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फीमेल डॉग जया ने वाराणसी से विदेश चली गई है और फिलहाल दिल्ली पहुंच चुकी है। 31 अक्टूबर की रात को जया और मीरल नीदरलैंड की फ्लाइट से रवाना होंगे। पिछले छह महीनों में, जया बनारस से बाहर जाने वाली दूसरी सड़क डॉग है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी