
कारोबार/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। हर वर्ग के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। तो वहीं इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। निवेशकों में आम बजट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सातवीं बार बजट पेश करेंगी।
शेयर मार्केट में बजट का असर
बजट आने पहले सेंसेक्स और निफ्टी का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ते दिख रहा है। ये बजट के प्रति निवेशकों का विश्वास दर्शा रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी 60 अंकों का इजाफा देखने को मिला। सोमवार को सेंसेक्स 100 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुई थी। गौरतलब है कि पिछले 11 बजटों के दौरान सिर्फ 4 बार ही बाजार का मूड पॉजिटिव रहा है। इसमें सबसे बेहतर साल 2021 का बजट रहा था। ऐसे में इस बार के बजट पर निवेशकों की खासा नजर रहेगी।
इन शेयरों में दिखी तेजी
मंगलवार को शेयर बाजार खिलते ही कुछ शेयरों में काफी उछाल दिखी तो वहीं कुछ शेयरों में काफी गिरावट भी दिखी। अगर हम उछाल वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स और अल्ट्रा सीमेंट इसमें सबसे आगे हैं। वहीं, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 1 फरवरी, 2024 को अंतरिम बजट के दिन शेयर बाजार में अस्थिरता देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 28.25 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ।
More Stories
विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड, कमलजीत सहरावत ने कहा – यह सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत