अनीशा चौहान/- फैशन बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra के साथ एक बड़ा गड़बड़झाला हुआ है, जिसमें साइबर अपराधियों ने कंपनी से करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन अपराधियों ने Myntra की रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाया और बड़ी मात्रा में धोखाधड़ी की। यह पूरा स्कैम कंपनी के ऑडिट के दौरान उजागर हुआ।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खेल
साइबर अपराधी बड़े ऑर्डर करते थे जिनकी कीमत अधिक होती थी। इन ऑर्डरों के डिलीवर होने के बाद वे फर्जी शिकायतें दर्ज कराते थे, जैसे कि ‘सामान में कमी’, ‘गलत आइटम की डिलीवरी’ या ‘डिलीवरी न होना’। Myntra अपने ग्राहकों को ऐसे मामलों में शिकायत करने और रिफंड लेने का विकल्प देता है। इसमें कम आइटम का डिलीवर होना, रंग का mismatch या गलत सामान मिलने जैसी शिकायतें होती हैं।
स्कैम का तरीका
रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की धोखाधड़ी के कारण Myntra को पूरे देशभर में 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। खासकर बेंगलुरु में, कंपनी ने 5529 फर्जी ऑर्डर्स की जांच की, जिनकी वजह से उन्हें यह नुकसान हुआ। पुलिस ने इस स्कैम को एक आसान उदाहरण के जरिए समझाया। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति 10 जूते का ऑर्डर करता है, लेकिन डिलीवरी के बाद दावा करता है कि उसे सिर्फ पांच जूते मिले हैं, तो वह बाकी पांच जूतों के लिए रिफंड क्लेम कर सकता है।
Meesho भी रहा निशाना
रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर में एक गैंग सक्रिय है, जो इस तरह की धोखाधड़ी कर रही है। लगभग सभी फर्जी ऑर्डर जयपुर से ही किए गए हैं, लेकिन इन आदेशों में दिए गए पते अलग-अलग शहरों के होते थे। कुछ ऑर्डर चाय की दुकानों, टेलर शॉप्स या स्टेशनरी स्टोर्स पर डिलीवर किए गए थे। इस तरह का एक मामला कुछ दिन पहले भी सामने आया था, जिसमें ठगों ने Meesho को निशाना बनाया था। पुलिस ने गुजरात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में शामिल थे।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए