नई दिल्ली/शिवकुमार यादव/- द्वारका नॉर्थ थाने के बीसी व दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय कुख्यात अपराधी सोमवीर ककरोला के द्वारका जिला की जेल बेल व पीओ टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोमवीर कपासहेड़ा थाने के एक फायरिंग मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहा था। अपराधी सोमवीर कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने कई संगीन मामलों के हल होने की संभावना जताई है। अपराधी सोमवीर पर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती व रंगदारी जैसे अनेक संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी हरियाणा के गैंगस्टर राजेश नाहरी, दिल्ली के गैंगस्टर मंजीत महाल व नफे मंत्री के गिरोहों का सक्रिय सदस्य हैं। द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने जेल बेल व पीओ सेल की इस कामयाबी पर टीम को बधाई दी है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए अपराधी के खिलाफ एक विशेष अभियान जारी किया। प्रक्रिया में इंस्पेक्टर की देखरेख में प्रभारी मंजीत जिसमें एचसी दिनेश चंद, एचसी महेश, सीटी कुलवंत सिंह, सीटी अंकुर और एसीपी राम अवतार की एक टीम का गठन किया गया। टाइम लगातार तकनीकी और मैनुअल तरीके से अपराधी को गिरफ्तार करने में लगी रही। दिनांक 8.7.2024 को जब टीम्स द्वारका सेक्टर 10 में मौजूद थी तब टीम के एक सदस्य को गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि राजेश नहरी और मंजीत महल नफे मंत्री गिरोह का एक खूंखार अपराधी जिसका नाम सोमवीर है वह द्वारका सेक्टर-10 दिल्ली में आएगा। जानकारी में यह भी पता चला कि आरोपी अपनी गैंग और गिरफ्तारी से बचने के लिए पता बदलकर रह रहा है। टीम सूचना के मुताबिक बताए गए स्थान पर पहुंची और जाल बिछाया। पुलिस अधिकारियों ने द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन पार्किंग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सोमवीर बताया और वह वीपीओ ककरोला, द्वारका, दिल्ली का निवासी है। वह हत्या, डकैती और धमकी सह जबरन वसूली के कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस कई आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी