नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/सुनील कुमार/- नजफगढ़ के खैरा गांव में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर एक करोड़ की रंगदारी को लेकर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गये है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो बदमाशों को घुमनहेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान गौरव निवासी रोहतक हरियाणा और लक्ष्य निवासी पटौदी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 2 ज़िंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस के खोके और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक को बरामद किया है। ये दोनों नरेश उर्फ़ सेठी अजय जैलदार गैंग के सक्रिय सदस्य है। बदमाश गौरव के ऊपर पहले से ही अवैध शराब तस्करी के दो मामले दर्ज़ है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से नरेश उर्फ़ सेठी अजय जैलदार गैंग के नाम से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी थी।
इस संबंध में क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की 14 अप्रैल को एक करोड़ की रंगदारी के लिए नजफगढ़ के खैरा गांव में स्थित पवन प्रॉपर्टीज के दफ्तर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी। मामले की छानबीन के लिए एसीपी उमेश भरथवाल और इंस्पेक्टर रामपाल के देखरेख में ैएसआई अमित कुमार, हेमंत कुमार, मुकेश, एएसआई नरेंदर, अमित गुलिया, संजय, हेड कांस्टेबल धर्मेन्दर, रामदास और सिद्धार्थ की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सर्विसलांस की मदद से बदमाशों की पहचान की। तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के दोनों बदमाश नजफगढ़ के घुमनहेड़ा गांव में आने वाले है। पुलिस ने घुमनहेड़ा गांव में ट्रैप लगाया। तभी उन्हें बाइक पर संदिगथ परिस्थिति में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिसकर्मियो ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी