नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/सुनील कुमार/- नजफगढ़ के खैरा गांव में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर एक करोड़ की रंगदारी को लेकर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गये है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो बदमाशों को घुमनहेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान गौरव निवासी रोहतक हरियाणा और लक्ष्य निवासी पटौदी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 2 ज़िंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस के खोके और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक को बरामद किया है। ये दोनों नरेश उर्फ़ सेठी अजय जैलदार गैंग के सक्रिय सदस्य है। बदमाश गौरव के ऊपर पहले से ही अवैध शराब तस्करी के दो मामले दर्ज़ है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से नरेश उर्फ़ सेठी अजय जैलदार गैंग के नाम से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी थी।
इस संबंध में क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की 14 अप्रैल को एक करोड़ की रंगदारी के लिए नजफगढ़ के खैरा गांव में स्थित पवन प्रॉपर्टीज के दफ्तर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी। मामले की छानबीन के लिए एसीपी उमेश भरथवाल और इंस्पेक्टर रामपाल के देखरेख में ैएसआई अमित कुमार, हेमंत कुमार, मुकेश, एएसआई नरेंदर, अमित गुलिया, संजय, हेड कांस्टेबल धर्मेन्दर, रामदास और सिद्धार्थ की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सर्विसलांस की मदद से बदमाशों की पहचान की। तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के दोनों बदमाश नजफगढ़ के घुमनहेड़ा गांव में आने वाले है। पुलिस ने घुमनहेड़ा गांव में ट्रैप लगाया। तभी उन्हें बाइक पर संदिगथ परिस्थिति में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिसकर्मियो ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी