गाजियाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के शरीर पर गोलियों की सात एंट्री और छह एग्जिट निशान मिले थे जबकि, एक गोली शरीर में ही थी। सभी की सभी गोलियां बेहद नजदीक से मारी गई थी।
कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई की चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सीबीआई ने चार्जशीट में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड को प्री प्लांड मर्डर बताया है। सीबीआई के मुताबिक, मुन्ना बजरंगी की हत्या के लिए बागपत जेल में एक ही बोर की 4 पिस्टल लाई गई थी, जिसमें से तीन पिस्टल से मुन्ना पर गोली चलाई गई थी।
सीबीआई की चार्जशीट की मानें तो मौके से बरामद कारतूस के 10 खोखों की एफएसएल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुन्ना बजरंगी के शरीर पर गोलियों की सात एंट्री और छह एग्जिट निशान मिले थे जबकि, एक गोली शरीर में ही थी. सभी की सभी गोलियां बेहद नजदीक से मारी गई थी। जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए चौथी पिस्टल को जेल के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था।
जेल में 4 पिस्टल, 3 से की गई फायरिंग
बताया गया कि बागपत जेल के अंदर एक पिस्टल से 5, दूसरी पिस्टल से 3 और तीसरी पिस्टल से 2 गोलियां चलाई गई थी। इस दौरान मुन्ना बजरंगी को एक गोली 1 मीटर से भी कम दूरी से मारी गई थी। वहीं, 4 गोली 1 मीटर से अधिक दूरी से मारी गई थी और एक गोली 10 सेंटीमीटर की दूरी से मारी गई थी जबकि, एक गोली मुन्ना बजरंगी को छूते हुए निकल गई थी।
सुनील राठी है मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त
सीबीआई ने सीएफएसएल दिल्ली के साथ मौके का मुआयना किया था। सबूत इकट्ठे करने के बाद रिपोर्ट सबमिट की गई। चार्जशीट में दावा किया गया कि पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी को मारने में 4 असलहे (7.62 एमएम बोर) बैरक में ही थे। तीन असलहों से गोली मारी गई थी, जबकि चौथे को घटना के बाद माफिया सुनील राठी ने फेंक दिया था। राठी ही मुन्ना बजरंगी मर्डर केस में मुख्य अभियुक्त है।
हत्यारोपी सुनील राठी की निशानदेही पर जेल के बाहर नाले में फेंकी गई जो पिस्टल बरामद हुई थी उससे फायरिंग नहीं हुई थी। गुमराह करने के लिए चौथी पिस्टल को सुनील राठी ने ही फैंका था। हत्याकांड के वक्त सुनील राठी के साथ प्रविंद्र राठी, अरविंद राठी, ओमवीर राठी और बबलू तोमर उर्फ नंबरदार भी तन्हाई बैरक में मौजूद थे।
सीबीआई ने अपनी जांच में सुनील राठी को हत्यारोपी तो बताया लेकिन हत्या की वजह को सीबीआई भी अपनी जांच में सामने नहीं ला पाई। मालूम हो कि बीते 30 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने चार्जसीट का संज्ञान लेकर सीबीआई को गहराई से जांच कर हत्या की वजह तलाशने के लिए जांच के आदेश दिए थे।
9 जुलाई 2018 को हुई थी मुन्ना बजरंगी की हत्या
बता दें कि मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में 9 जुलाई 2018 को गोली मारकर हत्या हुई थी। उसकी हत्या का आरोप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुनील राठी पर लगा था। इसको लेकर उसपर मुकदमा चल रहा है। इस हत्याकांड में कई लोगों के शामिल होने का आरोप लगता रहा लेकिन ये आखिर तक पहेली बनकर ही रह गया कि मुन्ना बजरंगी को मारने के लिए सुनील राठी को किसने ऑर्डर दिया था।
फिलहाल, सीबीआई की चार्जशीट में आगरा की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की जांच रिपोर्ट और मौके से बरामद 10 खोखों की जांच के आधार पर दावा किया गया कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के लिए बागपत जेल में एक ही बोर की 4 पिस्टल लाई गई थी, जिसमें से तीन पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर गोली चलाई गई थी. हालांकि, कोर्ट ने चार्जशीट को अधूरा मानते हुए संज्ञान लेने के बाद लौटा दिया है। साथ ही जल्द जांच पूरी करने का आदेश दिया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी