प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
December 23, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन

-सीआरपीएफ नई दिल्ली/वसंत कुंज के शौर्य सभागार में किया गया रोजगार मेंले का आयोजन -रोजगार मेंले में पीएम मोदी ने युवाओं को ऑन लाइन प्रदान किए 71000 नियुक्ति पत्र -सीआरपीएफ के वसंत कुंज सैंटर में केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने 172 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/- सोमवार को सीआरपीएफ नई दिल्ली/वसंत कुंज के शौर्य सभागार में 14वें चरण के रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में माननीया श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री उपस्थित हुई। उन्होने रोजगार मेले में भारत सरकार के तहत विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हुए करीब 172 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप ही नए भारत के आधार स्तंभ है। अब आप सब को मिलकर भारत को एक विकसित भारत बनाने के लिए काम करना है। इस अवसर पर दीपक कुमार, भारतीय पुलिस सेवा, अपर महानिदेशक एवं श्री अजय कुमार यादव, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा श्री विनय कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम आज देश के विभिन्न 45 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत 71,000 से अधिक युवाओं एवं युवतियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ऑनलाइन नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली के शौर्य सभागार, वसंत कुंज के समारोह में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री, भारत सरकार के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत, श्री दीपक कुमार, भा.पु.से., अपर महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुख्य अतिथि महोदय को एक पौधा देकर अभिवादन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि महोदया, सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं समारोह में उपस्थित सभी रोजगार पाने वाले युवाओं एवं उनके परिवारजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार मेला के माध्यम से सीधे रोजगार तथा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि देश में अप्रत्यक्ष रूप से अनेकों रोजगार प्रदान किए जा रहे है जैसे विभिन्न स्टार्टअप प्रौद्योगिकी, रक्षा, चिकित्सा आदि। चौदहवें रोजगार मेले में सरकार द्वारा पूरे देश में 71,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र आज 23 दिसंबर को प्रदान किये गयं हैं। साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली के शौर्य सभागार, वसंत कुंज नई दिल्ली में 172 युवकों एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनसे यह अपेक्षा जताई कि आज नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे युवा रोजगार के रूप में नही, बल्कि अमृत रक्षक के रूप में देश की रक्षा/सेवा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना आदि के बारे में अवगत कराते हुए आजादी के अमृतकाल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के सतत प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूती से आगे बढ़ने का भी उल्लेख किया। उन्होने रोजगार प्राप्ति के उपरांत सभी अमृत रक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने परिवार के साथ-साथ इस समाज और राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इसके उपरांत माननीय मुख्य अतिथि महोदया द्वारा 25 नव-नियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं शेष नव-नियुक्तों को संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 172 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री दीपक कुमार, भारतीय पुलिस सेवा, अपर महानिदेशक एवं श्री अजय कुमार यादव, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें श्री विनय कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि महोदय के साथ सामूहिक फोटोग्राफ लिया गया।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox