झज्जर/शिव कुमार यादव/- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर जिले में इलेक्शन ड्यूटी व आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु सुविधा केंद्रों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा (बहादुरगढ़, बेरी, बादली व झज्जर) के लिए राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में अलग-अलग सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो 13 व 14 तथा 22 से 24 मई के दिन संचालित होंगे। इन सुविधा केंद्रों पर फॉर्म 12 (पीबी) भरने वाले कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 64-बहादुरगढ़ विधानसभा का सुविधा केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कमरा नंबर डी-1 पुराना भवन में स्थापित किया गया है। 65-बादली विधानसभा का मतदान हेतु सुविधा केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कमरा नंबर डी-2 पुराना भवन में स्थापित किया गया है। 66-झज्जर का सुविधा केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के कमरा नंबर डी-3 पुराना भवन में स्थापित किया गया है। 67-बेरी विधानसभा का सुविधा केंद्र डी-4 पुराना भवन में स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा का चुनाव करने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए चारों विधानसभा में सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं। इन सुविधा केंद्रों पर निर्धारित तिथियों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा लेने वाले इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत रहने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपना मत अवश्य डाले व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इसके अलावा अन्य सामान्य मतदाताओं से आह्वान है कि वह 25 मई के दिन अपने पोलिंग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती