नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- कांग्रेस ने भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की कथित धमकी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे केवल एक बयान नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया।

राहुल गांधी पर खुली धमकी, कांग्रेस का आक्रोश
केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि मलयालम टीवी चैनल की बहस के दौरान प्रिंटू महादेव ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि “राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी।” वेणुगोपाल के मुताबिक यह बयान किसी आवेश में दिया गया शब्द नहीं, बल्कि सोच-समझकर दी गई खतरनाक धमकी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऐसे बयान राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ-साथ देश की लोकतांत्रिक परंपरा को भी खतरे में डालते हैं।
सुरक्षा को लेकर पहले भी मिली थीं चेतावनियां
कांग्रेस ने याद दिलाया कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ पहले ही कई खतरे की चेतावनियां दे चुकी है। इनमें से एक पत्र रहस्यमयी तरीके से मीडिया में लीक भी हुआ था। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार हिंसा और जान से मारने की धमकियां फैलाई जाती रही हैं।
“राहुल गांधी परिवार ने देश के लिए दी हैं बड़ी कुर्बानियां”
वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक और बहुलवादी पहचान का प्रतीक हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनके परिवार ने पहले ही देश के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं—पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत इसका उदाहरण है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस धमकी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह हिंसा की राजनीति को वैध ठहराने जैसा होगा।
पुलिस और सरकार की भूमिका पर सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा से जुड़ा पत्र जानबूझकर लीक किया गया, जो एक गहरी साजिश की ओर इशारा करता है। वहीं, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने राज्य पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मिली यह धमकी बेहद गंभीर है और इसे हल्के में लेना देश के लिए खतरनाक हो सकता है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश