नजफगढ़ / अनुज मिश्रा / – राजधानी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सैनिक एनक्लेव पार्ट-3 का बड़ा पार्क अब नजफगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय भारत सिंह के नाम से जाना जाएगा। सैनिक एंक्लेव पार्ट-3 के निवासियों ने दिचाउं कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान को इस बाबत ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग रखी। लोगों ने भरत सिंह को नजफगढ़ का विकास पुरूष बताते हुए कहा कि नजफगढ़ की कालोनियों में हुए विकास सिर्फ भरत सिंह की देन है।
दरअसल कुछ समय पूर्व सैनिक एंक्लेव पार्ट-3 के निवासियों की समस्याओं पर बात करने के लिए पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान कालोनी में पंहुची थी। तभी कालोनी वासियों ने इस पार्क के सौदर्यकरण की मांग रखी थी। साथ ही लोगों ने इस पार्क का नाम भरतसिंह पार्क रखने की भी मांग कर डाली। लोगों का कहना है इस पार्क को भरत सिंह ने डीडीए से लेकर एमसीडी को सौंपा था और इसका सौंदर्यकरण भी कराया था। लेकिन अब यह पार्क काफी बदहाल हो चुका है जिसे देखते हुए पार्षद महोदया ने इसके सौंदर्यकरण का आश्वासन दिया है। लोगों ने पार्षद महोदया से मांग की कि अगर इस पार्क का नाम भरतसिंह जी के नाम पर होना चाहिए ताकि कालोनी में लगातार विकास कार्य जारी रहें।
इस संबंध में जब पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान से बात की गई तो उन्होने बताया कि जहां तक पार्क के सौदर्यकरण का सवाल है तो वो मै करा दूंगी लेकिन नामकरण के लिए पहले टेक्निकल और लीगल टीम से बात करने के उपरांत ही पता चल पाएगा कि क्या पार्क का नामांकरण किया जा सकता है या नहीं। वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी कि इस पार्क का नाम भरत सिंह पार्क हो। साथ ही साथ एमसीडी में भी इस फाइल को लगाने का जल्द से जल्द प्रयास किया जायेगा। अब देखना यह है कि कालोनीवासियों व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान का यह प्रयास कब तक सफल होता है।
-सैनिक एंक्लेव पार्ट-3 के लोगों ने पूर्व विधायक भरत सिंह के नाम पर पार्क का नामाकरण करने की रखी मांग
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी