हिसार/शिव कुमार यादव/- पूर्व अर्धसैनिकों व हरियाणा पुलिस एसोसिएशन द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर 1959 हॉट स्प्रिंग लद्दाख में चीनी हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों को क्रांतिमान पार्क हिसार में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही जयहिंद व बंदे मातरम के नारों का उदघोष किया।
ज्ञातव्य रहे कि 21 अक्टूबर को पुरे भारत में पुलिस स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पैरामिलिट्री जवानों द्वारा संसद से सड़क से सरहदों तक चाक चौबंद चौकसी की जा रही लेकिन जहां तक जवानों की पुरानी पैंशन व अन्य सुविधाओं का सवाल है बहुत कुछ करने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है। हरियाणा राज्य में जिला स्तर पर गठित सेना/अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड में पूर्व अर्धसैनिकों की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई। पैरामिलिट्री परिवारों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हिसार भिवानी झज्जर दादरी रोहतक रेवाड़ी नारनौल में सीजीएचएस डिस्पेंसरियां खोलने की मांग की।
पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह सीआरपीएफ ने कहा खिलाड़ियों को पदक जीतने पर तीन करोड़ तक सम्मान राशि लेकिन शहीद परिवारों को मिलने वाली एक्स ग्रेसिया राशी मात्र पचास लाख। देश के लिए जान कुर्बान करने वाले जवानों के परिवारों सहायता सम्मान राशि एक करोड़ करने की मांग की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन पुलवामा व गलवान शहीदों को। कार्डिनेटर बलबीर सिंह ने कहा कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा व 2024 के आम चुनावों में देश के 20 लाख पैरामिलिट्री परिवार वोट उसी पार्टी को देंगे जो अपने इलेक्शन मेनिफैस्टो में पुरानी पैंशन व अन्य भलाई संबंधित मुद्दों को शामिल करे।
पैरामिलिट्री महापंचायत द्वारा सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष हिसार कृष्ण बगला के संदिग्ध आचरण, किसी खास पार्टी का सदस्य बनने, गल-पट्टा धारण करने व शांति पुर्ण एक्स पैरामिलिट्री आंदोलन को नुक्सान पहुंचाने पर एसोसिएशन से बाहर कर दिया और उनके स्थान पर सर्वसम्मति से रिटायर्ड कमांडेंट महेंद्र सिंह दुल्ट को जिला अध्यक्ष हिसार नियुक्त किया गया। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपायुक्त हिसार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया।
-कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन एवं हरियाणा पुलिस एसोसिएशन ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी