मानसी शर्मा /- राज्य के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को पीओके को “आजाद कश्मीर” कहना बंद करना होगा। उन्हें अलगाववाद और क्षेत्रवाद की आग को भड़काने के प्रयास नहीं करने चाहिए। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये असंवैधानिक गतिविधि है, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा है।किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा
विधानसभा से पारित बिल पर साइन के मुद्दे पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि मेरी तरफ से बिल को लटकाया जा रहा है। लेकिन, मेरे पास ये बिल ढाई हफ्ते पहले ही आए हैं। अगर सरकार किसी बिल पर अर्जेंट में साइन करवाना चाहती है, तो राजभवन आकर मुझे बताए। मेरी ओर से किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा।
सुप्रीम कोर्ट में मामला है लंबित
केरल सरकार ने आरोप लगाया है कि गवर्नर मोहम्मद खान उनके 8 विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया। जहां मामला लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को कहा था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को साथ में बैठकर चर्चा करनी चाहिए।
वो आग से खेल रहे हैं
पंजाब और तमिलनाडु की सरकारें भी राज्यपाल पर बिल लटकाने का आरोप लगाते रही हैं। दोनों ही राज्यों की सरकारों ने राज्यपाल के इस रुख को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पंजाब के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो आग से खेल रहे हैं। वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम से चर्चा करने का निर्देश दिया था। भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 में राज्यपाल की शक्तियों और सदन से पारित किए गए बिलों का उल्लेख किया गया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी