मानसी शर्मा /- राज्य के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को पीओके को “आजाद कश्मीर” कहना बंद करना होगा। उन्हें अलगाववाद और क्षेत्रवाद की आग को भड़काने के प्रयास नहीं करने चाहिए। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये असंवैधानिक गतिविधि है, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा है।किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा
विधानसभा से पारित बिल पर साइन के मुद्दे पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि मेरी तरफ से बिल को लटकाया जा रहा है। लेकिन, मेरे पास ये बिल ढाई हफ्ते पहले ही आए हैं। अगर सरकार किसी बिल पर अर्जेंट में साइन करवाना चाहती है, तो राजभवन आकर मुझे बताए। मेरी ओर से किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा।
सुप्रीम कोर्ट में मामला है लंबित
केरल सरकार ने आरोप लगाया है कि गवर्नर मोहम्मद खान उनके 8 विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया। जहां मामला लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को कहा था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को साथ में बैठकर चर्चा करनी चाहिए।
वो आग से खेल रहे हैं
पंजाब और तमिलनाडु की सरकारें भी राज्यपाल पर बिल लटकाने का आरोप लगाते रही हैं। दोनों ही राज्यों की सरकारों ने राज्यपाल के इस रुख को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पंजाब के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो आग से खेल रहे हैं। वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम से चर्चा करने का निर्देश दिया था। भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 में राज्यपाल की शक्तियों और सदन से पारित किए गए बिलों का उल्लेख किया गया है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार