नई दिल्ली / शिव कुमार यादव / – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 सितंबर यानी अपने जन्मदिन पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (आईआईसीसी) के पहले फेज का द्वारका में उद्घाटन किया। दिल्ली के द्वारका में बना यह दुनिया का सबसे बड़ा मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (एमआईसीई) सेंटर है। प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को यशोभूमि के रूप में एक नायाब तोहफा दिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (मेट्रो लाइन) के एक्सटेंशन का उद्घाटन किया। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 अंडर ग्राउंड स्टेशन है, जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान लोगों से मिले और बातचीत की। लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। प्रधानमंत्री इसी मेट्रो में सवार होकर कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने पारंपरिक काम करने वाले कामगारों से मुलाकात की। यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है, जहां 9 और 10 सितंबर को जी-20 की मीटिंग हुई थी। यशोभूमि 219 एकड़ में करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं, प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम 123 एकड़ में तैयार किया गया है।
पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में एक नई योजना ’पीएम विश्वकर्मा’ शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अपने सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों तथा रचनाकारों का हृदय से वंदन करता हूं।’’
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च की। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए 13 हजार करोड़ का आउटले (फंड) बनाया गया है। देश के चुने गए 70 स्थानों पर 70 मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी।
एक साथ 3000 कारों की पार्किंग
कन्वेंशन सेंटर में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 3000 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस सेंटर में ड्रेनेज वॉटर के दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी है।
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की 7 तस्वीरें…
-8.9 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा एरिया में बने सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम हैं।
-आठ मंजिलों वाले कन्वेंशन सेंटर की सीलिंग, इसकी डिजाइन नीली है।
-यशोभूमि सेंटर में 13 मीटिंग रूम हैं, कॉन्फ्रेंस हॉल में 11000 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं।
-छत को तांबे के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें रोशनदानों के जरिए रोशनी आएगी।
-कन्वेंशन सेंटर को लगभग 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
-पंखुड़ी वाली छत का ग्रैंड बॉलरूम, फर्श पर पीतल की जड़ाई और रंगोली पैटर्न है।
-कन्वेंशन सेंटर वॉल को वुडन फ्लोरिंग से डिजाइन किया गया है।
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत
-कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है।
-इसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।
-कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरिएंस देगा।
-सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
-यह 219 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।
-इसमें देश की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगा।
26 जुलाई को पीएम ने किया था भारत मंडपम का लोकार्पण, सिडनी के ओपेरा हाउस से भी है बड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल 26 जुलाई को नई दिल्ली में भारत मंडपम का इनॉगरेशन किया था। जिसमें जी-20 की मीटिंग भी हुई थी। इस कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी