नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- चीन के मकाओ में आयोजित जूनियर एशियन कप 2023 जूडो में दिल्ली देहात के मुंडेला गांव के अरूण खर्ब ने गोल्ड मेडल जीतकर न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि जूडो में देश के लिए मेडल भी जीता है। वह मंगलवार को दिल्ली लौट आए है। इस दौरान एयरपोर्ट पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में दिल्ली देहात के सैंकड़ों ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अरूण खर्ब ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ही रोशन नहीं किया, बल्कि विदेशी खिलाडिय़ों को देश की ताकत व हूनर से भी रूबरू कराने का कार्य किया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से दिखा दिया कि भारत किसी भी मामले में पीछे नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार से मांग की कि वह अरूण खर्ब को पुरस्कृत करें। उनके साथ दिल्ली प्रदेश जाट महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र डागर के अलावा राजीव मान, ओमप्रकाश सोलंकी, मास्टर सतबीर सिंह, जगदीश प्रसाद, ताज मुंढ़ेला, धर्मपाल बाकरगढ़ आदि भी मौजूद रहे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित